देश के जाने माने फुटबाल क्लब ने गुरुवार को कलकत्ता फुटबॉल लीग के फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिग को हराते हुए लगातार सातवीं बार सीएफएल खिताब जीत लिया। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 1970 से 1975 के बीच लगातार छह बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी ईस्ट बंगाल के ही नाम था।
ईस्ट बंगाल ने गुरुवार को कोलकाता के कल्याणी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया के स्ट्राइकर डो डोंग ह्यून के गोल की बदौलत मोहम्मडन स्पोर्टिग को 1-0 के अंतर से हराया। हालांकि ईस्ट बंगाल के खिताब जीतने में उनकी यह मामूली अंतर से जीत से अधिक दिन में ही हुए एक अन्य मुकाबले में उनके चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान की टॉलिगंज अग्रगामी के हाथों हार का योगदान रहा।
ईस्ट बंगाल के आठ मैचों से 24 अंक रहे, जबकि मोहन बागान इतने ही मैचों से 19 अंक जुटा पाया।दोनों ही टीमों को अब लीग में एक-एक मैच और खेलने हैं, लेकिन उनके परिणाम का अब लीग विजेता पर कोई असर नहीं होगा। ईस्ट बंगाल लीग के आखिरी मुकाबले में र्आयस के खिलाफ जबकि मोहन बागान, मोहम्मडन स्पोर्टिग के खिलाफ उतरेंगे। ईस्ट बंगाल 38 बार सीएफएल खिताब जीत चुका है।